Air India Express: रतन टाटा की एयरलाइन दे रही सस्ता फ्लाइट टिकट, बस ये है शर्त

Air India Express: रतन टाटा की एयरलाइन दे रही सस्ता फ्लाइट टिकट, बस ये है शर्त

Air India Express: टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने कुछ यात्रियों को सस्ती टिकट देने की पेशकश की है। जो यात्री बिना चेक-इन बैगेज के साथ सफर करेंगे, उन्हें टिकट में कुछ रियायत दी जाएगी। इसके लिए एयरलाइन ने एक्सप्रेस लाइट ऑफर शुरू किया है, इसमें यात्रियों को नियमित किराये की तुलना में सस्ती टिकटें मिलेंगी। बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया का हिस्सा है और यह 31 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय ठिकानों के लिए उड़ानें संचालित करती है।

क्या है ऑफर?

एयरलाइन ने बताया कि एक्सप्रेस चेक-इन करने वाले यात्रियों को बैगेज के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इसके अलावा वो 3 किलोग्राम तक का केबिन लगैज भी प्री-बुक कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर किसी यात्री को बाद में अधिक सामान ले जाना पड़े तो उसे 15 और 20 किलोग्राम के बैगेज स्लैब में भी छूट मिलेगी। चेक-इन बैगेज की सर्विस हवाई अड्डे पर बने काउंटर पर मिल जाएगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा कि यह भारतीय हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की कंपनी के समर्पण को दर्शाता है। बता दें कि एयरलाइन भारत के विभिन्न शहरों से सिंगापुर, जेद्दा, दोहा और बहरीन समेत मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के 14 शहरों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है। कंपनी हर सप्ताह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर लगभग 2,000 उड़ानें संचालित करती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share