Air India Bomb Threat : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

Air India Bomb Threat : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

Bomb Threat: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के एक विमान को उतारा गया। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद पता चला कि उसमें बम है। हालांकि धमकी में कितनी सच्चाई है? इसकी जांच की जा रही है। विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया है। 

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट ने कहा कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सुबह 8.44 बजे विमान से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर ऑपरेशन जारी है। विमान में 135 यात्री सवार थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंचे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद यहां एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

इसके बाद एयर इंडिया के विमान एआई 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है। सभी 135 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गयाहै। अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण करेंगे।

एयरपोर्ट प्रसाशन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एआई 657 (बीओएम-टीआरवी) ने 22 अगस्त, 2024 को सुबह 0730 बजे बम की धमकी की सूचना दी। टीआरवी एयरपोर्ट पर सुबह 0736 बजे पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान सुरक्षित उतर गया। अब इसे आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट पर परिचालन फिलहाल निर्बाध है।’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share