Air Connectivity-बिलासपुर टू अंबिकापुर, पहले दिन 13 यात्रियों ने भरी उड़ान

Air Connectivity-बिलासपुर टू अंबिकापुर, पहले दिन 13 यात्रियों ने भरी उड़ान

बिलासपुर। सरगुजा संभाग बुधवार को हवाई सुविधा वाले अंचल के रूप में हवाई सेवा के नक्शे में शामिल हो गया है। बुधवार को पहले दिन बिलासपुर से 13 यात्रियों ने अंबिकापुर के लिए उड़ान भरी। सड़क मार्ग से साढ़े पांच घंटे का यह सफर हवाई मार्ग से महज 55 मिनट में पूरा हो गया। बिलासपुर से अंबिकापुर व अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए हवाई सेवा प्रारंभ होने से लोगों को समय की बचत होगी और अपना जरुरी काम पूरा उसी दिन वापस गंतव्य तक पहुंच भी सकते हैं। सप्ताह में तीन दिन गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को हवाई सुविधा का लाभ लोगाें को मिलेगा।

हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने बुधवार को बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच प्रारंभ हुई एक नई उड़ान के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेकर प्रथम उड़ान के यात्रियों का स्वागत किया। उड़ान सेवा की जिम्मेदारी फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी को दी गई है।

बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच लोगों को सप्ताह में तीन दिन गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को हवाई सुविधा मिलेगी। हालांकि हवाइ सुविधा जन संघर्ष समिति ने सप्ताह में लगातार तीन दिनों के बजाय अल्टरनेट दिनों में फ्लाइट चलाने की मांग को लेकर फ्लाई बिग एयरलाइंस के अध्यक्ष संजय मांडविया से चर्चा की थी। जिसे उन्होंने सहमति देकर उड़ान को निकट भविष्य में सोमवार, गुरुवार और शनिवार संचालित करने का भरोसा दिया है। उनके अनुसार DGCA का अप्रूवल मिलने के बाद उड़ान के दिनों में बदलाव किया जाएगा तब तक यह उड़ान गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।

बिलासा एयरपोर्ट में केंद्र की उड़ान योजना के तहत चयनित फ्लाई बिग एयरलाइंस ने अपने 19 सीटर विमान से बिलासपुर से अंबिकापुर की उड़ान प्रारंभ की। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , जिला भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव, एयरपोर्ट डायरेक्टर एन वीरेंद्र सिंह सहित प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

0 बिलासपुर से बड़े शहरों की हो एयर कनेक्टिविटी

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आशुतोष शर्मा,रवि बनर्जी, विजय वर्मा और सुदीप श्रीवास्तव ने अंबिकापुर से इस उड़ान को आगे किसी बड़े शहर से जोड़ने व बिलासपुर से उसे सीधी सुविधा देने की मांग की है समिति ने कहा कि भोपाल हो या लखनऊ दोनों स्थान से रायपुर से अन्य एयरलाइंस की एयर बस फ्लाइट सुविधा मौजूद है। लिहाजा बिलासपुर से ऐसे शहर को जोड़ने पर फ्लाई बिग कंपनी को यात्री आसानी से मिलेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share