अगले सप्ताह से बैंको में काम काज रहेगा बाधित

देहरादून । चुनाव के मद्देनजर बैंक कर्मचारीओ अधिकारियो कि बड़ी संख्या में चुनाव ड्यूटी लगाने के कारण आगामी सोमवार से चकराता विधानसभा छेत्र के लिए 8 तारीख को प्रशिक्षण व 9 तारीख को चुनाव पार्टियों के साथ रवाना होंगी व अन्य स्थानों के लिए भी 9 तारीख सेचुनाव समाप्ति तक12 को बेलेट पेपर जमा करने के बाद 13 व 14 तारीख को बैंको में अवकाश है।

कई बैंको में एक दो जनों को छोड़कर सभी कर्मचारीओ कि चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। जिसके कारण एटीएम कि सेवाएं भी बाधित हीने के आसार है। कई बैंको कि शाखाओ में आने वाले दिनों में चुनाव के कारण शाखा में कैश व अन्य काम नही हो पायेगा के बोर्ड भी देखने की मिलेंगे।

बैंकिंग कार्य महत्वपूर्ण कार्य होता है व बिना उचित स्टाफ के कार्य करना असंभव है। कई अन्य विभागो कि चुनाव ड्यूटी कम संख्या में लगाई गई है अगर प्रशासन बैंको के साथ तालमेल बिठा कर डयूटी लगाता। तो जनता को इस परेशानी सेबचा जा सकता था जनता से अपील से कि वह अपने बहुत जरूरी कार्य जल्द निपटा लें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share