साल की शुरुआत में आयी तानाजी की कामयाबी के बाद अजय देवगन ने 2021 में आने वाली अपनी फ़िल्म का किया एलान

साल की शुरुआत में आयी तानाजी की कामयाबी के बाद अजय देवगन ने 2021 में आने वाली अपनी फ़िल्म का किया एलान

इस साल की शुरुआत में आयी तानाजी- द अनसंग वॉरियर की अभूतपूर्व कामयाबी के बाद अजय देवगन ने 2021 में आने वाली अपनी पहली फ़िल्म का एलान कर दिया है। यह तमिल सिनेमा की सुपरहिट कैथी का आधिकारिक रीमेक है। ख़ुद अजय ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए रिलीज़ डेट बताई है।

अजय ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके अपने फैंस को ख़ुशख़बरी दी। उन्होंने लिखा- जी हां, मैं तमिल फ़िल्म कैथी के हिंदी रीमेक में काम कर रहा हूं, जो 12 फरवरी 2021 को रिलीज़ होगी। कैथी एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, जो 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म में कार्तिक शिवकुमार, सुनील कुमार (नारायण) और धीना ने मुख्य किरदार निभाये थे। कैथी का निर्देशन लोकेश ने किया था।

अजय देवगन इस वक़्त तानाजी की कामयाबी को एंजॉय कर रहे हैं, जिसने शानदार बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया है। 10 जनवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म अब तक 275 करोड़ से अधिक बिज़नेस कर चुकी है। 2020 में अजय कई अहम फ़िल्मों में दिखायी देंगे। तानाजी के बाद अजय 24 मार्च को रिलीज़ हो रही सूर्यवंशी में दिखायी देंगे। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ लीड रोल्स में हैं।

अजय अपने सिंघम वाले अवतार में इस फ़िल्म में स्पेशल रोल में नज़र आएंगे। अगस्त में अजय की फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया आएगी, जिसमें वो स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं। अज देवगन की मैदान भी इसी साल आएगी। फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की इस बायोपिक का इंतज़ार उनके फैंस को बेसब्री से है।

इन फ़िल्मों में अभिनय करने के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। अभिषेक बच्चन को लीड रोल में लेकर अजय द बिग बुल बना रहे हैं। वहीं राजकुमार राव के लीड रोल वाली फ़िल्म छलांग का निर्माण भी कर रहे हैं। वेब सीरीज़ की दुनिया में अजय त्रिभंगा से क़दम रख रहे हैं, जिसमें काजोल लीड रोल में होंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share