बिग बॉस 18 से बाहर होने के बाद एलिस कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कंवर ढिल्लों पर दी सफाई

बिग बॉस 18 से बाहर होने के बाद एलिस कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कंवर ढिल्लों पर दी सफाई

बिग बॉस 18 में शामिल रहीं एलिस कौशिक बीते हफ्ते शो से बाहर हो गईं। टॉप 2 का मजबूत दावेदार मानी जाने वाली एलिस अपनी छाप छोड़ने में असफल रहीं और कम वोटों के कारण शो से एलिमिनेट हो गईं। शो के बाहर आने के बाद उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपने सफर और कंवर ढिल्लों से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की।

शो में कंवर ढिल्लों संग रिश्ते का किया था जिक्र

एलिस कौशिक ने शो के दौरान अभिनेता कंवर ढिल्लों के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि कंवर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि, बाद में कंवर ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने केवल यह कहा था कि एलिस वह लड़की हैं जिनसे वह शादी करना चाहेंगे। कंवर के इस बयान ने दोनों के रिश्ते पर कई सवाल खड़े कर दिए।

एलिस ने दी सफाई

‘पिंकविला’ को दिए गए इंटरव्यू में एलिस ने कंवर के बयान पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोग कंवर की बातों को गलत समझ बैठे। उनका मतलब था कि हम तुरंत शादी नहीं करने जा रहे हैं, और मुझे भी ऐसा ही लगता है। जब सलमान सर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं शादी करना चाहती हूं, तो मैंने जवाब दिया कि अगले पांच साल तक नहीं। मैंने इनकार नहीं किया, बस यह कहा कि अभी समय नहीं है। यह पूरी स्थिति केवल एक गलतफहमी का नतीजा थी।”

कंवर का बयान: डेट पर जाने की थी बात

कंवर ढिल्लों ने अपने इंटरव्यू में एलिस के प्रपोजल के दावे को खारिज करते हुए कहा था, “मैंने कहा था कि मैं तुम्हारे साथ डेट पर जाना चाहता हूं क्योंकि तुम उस तरह की लड़की हो जिससे मैं शादी करना चाहूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।”

एलिस का ‘बिग बॉस’ सफर

शो में एलिस कौशिक की शुरुआत शानदार रही थी, और उन्हें टॉप 2 का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, वह अपने व्यक्तित्व को खुलकर दर्शकों के सामने रखने में नाकाम रहीं। इस कारण से उनकी फैन फॉलोइंग पर असर पड़ा, और उन्हें एविक्ट होना पड़ा। एलिस ने शो के अनुभव को अद्भुत बताया लेकिन कहा कि वह चाहती थीं कि वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर पातीं।

एलिस और कंवर के रिश्ते पर चर्चाएं जारी

एलिस और कंवर ढिल्लों के रिश्ते की चर्चा अब भी जोरों पर है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी यह कहानी कहां तक जाती है। एलिस ने अपनी सफाई में यह स्पष्ट कर दिया कि उनका रिश्ता मजबूत है लेकिन फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है। वहीं, कंवर का बयान भी इस बात को दोहराता है कि दोनों के बीच प्यार है, लेकिन शादी का फैसला अभी नहीं लिया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share