ACB RAID: मुआवजा राशि देने लिपिक ने मांगी रिश्वत, चौहद्दी काटने पटवारी ने कर दी थी डिमांग, घुसखोर लिपिक-पटवारी चढ़े एसीबी के हत्थे…

ACB RAID: मुआवजा राशि देने लिपिक ने मांगी रिश्वत, चौहद्दी काटने पटवारी ने कर दी थी डिमांग, घुसखोर लिपिक-पटवारी चढ़े एसीबी के हत्थे…

ACB RAID: सरगुजा। तहसील कार्यालय के लिपिक ने आपदा राहत मद से मिलने वाली राशि के भुगतान के एवज में और पटवारी ने चौहद्दी काटने के नाम पर 15 रुपये का डिमांड किया था। दोनों को सरगुजा एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

ACB सरगुजा की टीम ने शुक्रवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तहसील एवं गोविंदपुर स्थित पटवारी कार्यालय में दबिश दी।

प्रतापपुर तहसील में पदस्थ लिपिक बृजभान सिंह ने हाथी से मौत के मामले में आपदा राहत मद की राशि जारी करने के लिए पीड़ित परिवार से 10 हजार रुपये देने के बाद ही चेक जारी करने की शर्त रख दी थी। बतौर एडवांस पीड़ित परिवार से लिपिक बृजभान सिंह ने 2500 रुपये ले ली थी। गोविंदपुर के पटवारी मोगेंद्र सिंह ने एक किसान से चौहद्दी काटने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी। दोनों पीड़ितों ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी। एसीबी के निर्देश पर घुसखोर लिपिक और पटवारी को रंगे हुए नोट दिया। जैसे ही नोट लिया एसीबी की टीम ने मौके पर दोनों को पकड़ लिया।

0 शिक्षा विभाग का है कर्मचारी, अटैच के जरिए कर रहा था खेला

प्रतापपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक बृजभान सिंह शिक्षा विभाग का कर्मचारी है। अटैचमेंट के चलते वह तहसील कार्यालय पहुंच गया था। यहां मालदार शाखा में अटैच होकर जमकर खेला कर रहा था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share