Custom Milling: कस्टम मिलिंग घोटाला में एसीबी ने पेश किया चालान: दो आरोपियों के खिलाप। 3500 पन्नों का है चार्जशीट

Custom Milling: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला में ईओडब्ल्यू- एसीबी ने आज रायपुर की विशेष कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। मामले के दो आरोपियों के खिलाफ 3500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।
ईओडब्ल्यू ने जिन दो आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है उनमें मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर का नाम शामिल है। मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी रह चुके हैं। वहीं, रोशन चंद्राकर राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे। दोनों आरोपी अभी जेल में हैं। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए इस घोटाला में आरोप है कि कस्टम मिलिंग की राशि दोगुना बढ़ा दी गई और बाद में राइस मिलर्स से वह रकम नगद में वापस ले लिया गया।