आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया

आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेशवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला में बेरिकेडस लगाकर उन्‍हें रोक दिया। इस पर आप कार्यकर्त्‍ता वहीं पर प्रदर्शन करते हुए बैठ गए।

आप नेता रविंद्र जुगरान ने भाजपा की 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को मुफ्त बिजली देने का झांसा दिया जा रहा है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत घोषणा करते हैं कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, लेकिन 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री कहते हैं कि अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, कोई योजना नहीं है। इससे यह साफ हो गया कि भाजपा आगामी चुनाव को देखते हुए केवल जुमलेबाजी कर रही है। इनकी प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली देने की कोई मंशा नहीं है। कहा कि दिल्ली माडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share