Aaj ka Love Rashifal 18 March 2025: वृषभ,सिंह समेत कई राशियों की लव लाइफ में होगी उथल-पुथल, जानिए आज का लव राशिफल

Aaj ka Love Rashifal 18 March 2025: आज के लव राशिफल (Aaj ka Love Rashifal) पर सूर्यदेव का असर दिखाई देगा. सूर्य देव 18 मार्च को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा.
इस दौरान कुछ राशियों की प्रेम जीवन में टेंशन आ सकती है, जबकि कुछ के लिए रिश्ते में मजबूती और सफलता का मौका होगा. आइए जानते हैं कि 18 मार्च आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal), आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा और किस राशि को मिलेगा लव लाइफ में सौभाग्य.
मेष राशि (Aries)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) मेष राशि के सिंगल जातकों को किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे भविष्य में उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. वहीं, बात करें कपल की तो कपल के बीच छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. यदि आपने अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं किया तो रिश्ता टूटने का खतरा हो सकता है. शुभ रंग भूरा और शुभ अंक 2 है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) वृषभ राशि के लिए यह दिन प्यार के मामले में थोड़ा कठिन रहेगा. शाम तक सोलमेट से झगड़ा हो सकता है, और पहले से प्लान की गई डेट भी कैंसिल हो सकती है. सिंगल जातकों के लिए भी शादी के योग इस दिन नहीं बनते हैं. शुभ रंग हरा और शुभ अंक 8 है.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) मिथुन राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन में नयापन आएगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताना आपको मानसिक शांति देगा. लव रिलेशनशिप में कोई खास बदलाव नहीं होने के बावजूद, कपल्स के लिए दिन सामान्य रहेगा. शुभ रंग पिंक और शुभ अंक 4 है.
कर्क राशि (Cancer)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) कर्क राशि के जातकों को अगर उनके प्रेम जीवन में कोई समस्या हो रही है तो कोशिश करें कि जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताएं और आपसी बातचीत बढ़ाएं. रिश्ते में ताजगी आएगी. कुल मिलाकर दिन मिलाजुला रहेगा. शुभ रंग स्लेटी और शुभ अंक 6 है.
सिंह राशि (Leo)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) सिंह राशि के जातकों के लिए यदि कपल के बीच मनमुटाव चल रहे हैं तो आज वे अपने रिश्ते में प्यार को फिर से जोड़ सकते हैं. हालांकि, सिंगल जातकों को इस दिन प्रेम में कोई सफलता नहीं मिलेगी. शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक 1 है.
कन्या राशि (Virgo)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) कन्या राशि के जातकों के लिए यदि हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो अब आपके जीवन में फिर से प्यार का आगमन होगा. यह मौका सच्चे प्यार को पाने का है. कपल के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन रोमांस में कमी नहीं होगी. शुभ रंग गुलाबी और शुभ अंक 9 है.
तुला राशि (Libra)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) तुला राशि के जातकों के लिए इस दिन जीवनसाथी के साथ बातचीत का अच्छा समय है. आप उन्हें बेहतर तरीके से जानने का प्रयास करेंगे. सिंगल जातकों के लिए भी कोई खास मुलाकात या सोलमेट से मिलने का कोई योग नहीं है. शुभ रंग बैंगनी और शुभ अंक 3 है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) वृश्चिक राशि के सिंगल जातकों को किसी पार्टी या सामाजिक आयोजन में अपने सच्चे प्यार से मुलाकात हो सकती है. हालांकि, कपल के लिए यह दिन सामान्य रहेगा, जो हाल के दिनों में अच्छे रिश्ते से गुजर रहे हैं.शुभ रंग नारंगी और शुभ अंक 7 है.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) धनु राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. कपल्स के लिए दिन सामान्य रहेगा, और सिंगल जातकों को भी सच्चे प्यार का इंतजार जारी रहेगा. शुभ रंग पिंक और शुभ अंक 5 है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) मकर राशि के शादीशुदा जातकों के लिए यह दिन अनुकूल नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ समय नहीं बिता पाएंगे, जिससे मन परेशान रहेगा. सिंगल जातकों को भी घरवालों से शादी के बारे में कोई खुशखबरी मिलने की संभावना नहीं है. शुभ रंग काला और शुभ अंक 9 है.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन का पहला हिस्सा सामान्य रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद सोलमेट के साथ समय बिताना और मस्ती करना होगा. हालांकि, सिंगल जातकों को प्रेम में सफलता नहीं मिलेगी. शुभ रंग भूरा और शुभ अंक 6 है.
मीन राशि (Pisces)
आज का लव राशिफल(Aaj ka Love Rashifal) मीन राशि के शादीशुदा जातकों के लिए वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी के साथ मन की बात करेंगे तो अच्छा महसूस होगा. हालांकि, रिश्ते में मौजूद लोगों को सूर्य ग्रह की स्थिति के कारण घरवालों या सोलमेट से अनबन हो सकती है. शुभ रंग बैंगनी और शुभ अंक 2 है.