AAI Apprentice Bharti 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 197 अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

AAI Apprentice Bharti 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 197 अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

AAI Apprentice Recruitment 2024: क्या आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। कुल 197 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें एक साल की ट्रेनिंग भी शामिल है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 है, तो देर न करें और अभी आवेदन करें!


महत्वपूर्ण तिथियां:


▪︎ आवेदन की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2024


AAI 2024-25 अपरेंटिस पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन?



















 योग्यताविवरण
स्नातक/डिप्लोमाAICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 4 साल की डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा
आईटीआईNCVT/AICTE  मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI सर्टिफिकेट


उम्र सीमा:


▪︎सामान्य वर्ग: 18 से 26 साल


▪︎आरक्षित वर्ग: नियमानुसार छूट


कितना मिलेगा वेतन (Stipend)?























पदमासिक वेतन
ग्रेजुएट₹15,000
डिप्लोमा₹12,000
आईटीआई₹9,000


चयन प्रक्रिया:


चयन आपकी शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर होगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के बाद होगा।


AAI अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?


▪︎सबसे पहले आप BOAT/RDAT की वेबसाइट “www.nats.education.gov.in” या “www.apprenticeshipindia.org” पर जाएं।


▪︎उसके बाद “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण -आरएचक्यू एनआर, नई दिल्ली (एनडीएलएसडब्लूसी 000002(बीक्यूएटी)/ई05200700101(एनएपीएस))” खोजें।


▪︎फिर बाद में अप्लाई बटन पर क्लिक करें।


▪︎उसके बाद सभी जरूरी जानकारी भरें और आवेदन जमा करें।


▪︎आवेदन जमा करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।


▪︎आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।


▪︎👉:: AAI Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF 


Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share