Teacher News: शिक्षा विभाग की रडार पर 24 हजार शिक्षक, जांच में फर्जी मिले दस्तावेज, अब जायेगी नौकरी

Teacher News: शिक्षा विभाग की रडार पर 24 हजार शिक्षक, जांच में फर्जी मिले दस्तावेज, अब जायेगी नौकरी

Teacher News: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बिहार में लगभग 24000 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है. विभागीय जांच में 4000 शिक्षक फर्जी मिले हैं. इतना ही नहीं जांच के दौरान अन्य  शिक्षकों के एक से अधिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है. बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के प्रमाण पत्र के जांच करवाये थे. जांच में कई शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है. करीब 24 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी और सीटीईटी परीक्षा में कम अंक प्राप्त मिले हैं. कुछ शिक्षकों के डबल डॉक्यूमेंट है. जांच में पता चला कि 4,000 शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज है.  80% शिक्षकों का स्टेट में निर्धारित अंक से कम नंबर मिले हैं . इनको स्टेट में 60% से भी कम नंबर हैं. जबकि, 20% शिक्षकों ने दिव्यांग, जाति, निवास, खेल और अन्य प्रमाण पत्र फर्जी बनाए थे. 

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने बताया कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकार शिक्षकों से सरकार वेतन की भी वसूली करेगी. बता दें 24000 शिक्षक शिक्षा विभाग की रडार पर है. इनकी नौकरी जा सकती है. पहली जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. दूसरी बार फिर से जांच करवाई जायेगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. 

वहीँ शिक्षा विभाग ने कहा है कि कुछ दिनों पहले ही साक्षमता परीक्षा पास 1, 87,000 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई थी. 42000 शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पाई है. 3000 शिक्षक काउंसलिंग में नहीं पहुंचे.42000 में 10000 से अधिक शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हुआ है. जिनका काउंसलिंग नहीं हो पाया है. उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी. शिक्षा विभाग ने ये भी कहा कि, साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद जिन शिक्षकों के मार्कशीट संदिग्ध पायी गयी है. संबंधित विश्वविद्यालय से उसकी जांच कराई जा रही है.जिसके बाद करवाई होगी. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share