5 Minutes Air Fryer Dryfruits Chivda Recipe: महज़ पांच मिनट में एयर फ्रायर में बनाएं ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा, इस हेल्दी स्नैक्स के साथ शाम की चाय का बढ़ जाएगा मज़ा

5 Minutes Air Fryer Dryfruits Chivda Recipe: महज़ पांच मिनट में एयर फ्रायर में बनाएं ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा, इस हेल्दी स्नैक्स के साथ शाम की चाय का बढ़ जाएगा मज़ा

5 Minutes Air Fryer Dryfruits Chivda Recipe: आपके घरों में भी चिवड़ा तो सालों से बन ही रहा होगा क्योंकि यह चाय का बेहतरीन साथी है। ना तो पेट पर भारी और ना ही डीप फ्राइड। हम आपके साथ इसी चिवड़ा का और भी हेल्दी वर्जन शेयर कर रहे हैं जो है ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा। यह ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा महज 5 मिनट में एयर फ्रायर में बनकर तैयार हो जाएगा। बस मनपसन्द ड्राईफ्रूट्स और चिवड़ा एयर फ्रायर में डाल दीजिए और पांच मिनट में कुरकुरा ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा तैयार। पैरी-पैरी मसाले का तड़का लगा कर अपने बच्चों का ज़बरदस्त रिएक्शन देखिए। यह 5 मिनट ईज़ी स्नैक्स आपके लिए भी कभी भी बनाना आसान है। तो चलिए जानते हैं ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा की रेसिपी।

ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा बनाने के लिए हमें चाहिए

  • मखाने- दो मुट्ठी
  • बादाम-आधा मुट्ठी
  • काजू-आधा मुट्ठी
  • अखरोट – 4-5 आधे हिस्से
  • किशमिश – 10-12
  • पतला पोहा-1 मुट्ठी
  • मुरमुरा-2 मुट्ठी
  • करी पत्ते- 12-15
  • तेल- 1 टेबल स्पून
  • पैरी-पैरी मसाला-1टी स्पून
  • नमक-स्वादानुसार

ड्राईफ्रूट्स चिवड़ा ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले एयर फ्रायर को 10 मिनट के लिए प्री हीट कर लें।

2. अब फूड बास्केट निकालें और उसमें मखाने, बादाम, काजू,किशमिश ,अखरोट, पतला पोहा, मुरमुरा और करी पत्ते डालें। केवल पांच मिनट के लिए इन्हें रोस्ट करें।

3. इसी दौरान एक पैन में तेल गर्म करें।उसमें पैरी-पैरी मसाला और नमक डालें और चलाएं। अब इस तड़के को तैयार चिवड़े पर पलट दें और चलाएं। आपका टेस्टी और हेल्दी ड्राई फ्रूट्स चिवड़ा महज 5 मिनट में बनकर तैयार है। इसे ठंडा करके स्टोर कीजिए और चाय के साथ इसका मज़ा लीजिए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share