Kawardha Accident: सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 20 यात्री घायल…

Kawardha Accident: सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 20 यात्री घायल…

Kawardha Accident: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 यात्री सवार थे। घटना चौकी चिखली की है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह साढ़े नौ बजे जागीरदार बस क्रमांक सीजी 04 ई 1583 राजनांदगांव से घुमका जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे। इसी बीच कवर्धा के चिखली के ग्राम तिलई लकड़ी टाल के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने डायल 112 और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और राहगीरों ने बस में फसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एम्बुलेस में घायल 20 यात्रियों को उपचार के लिए पेण्ड्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का उपचार जारी है और खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

बताया जा रहा है कि ड््रायवर का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पेड़ से टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share