1353 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कल सचिवालय रहेगा खुला
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश सरकार ने आज शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट 1353 करोड़ का है। इसके अलावा सरकार ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को समाप्त करने के लिए सदन में विधेयक पेश किया
सदन में पेश हुए ये विधेयक
-उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक, 2021
-उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन विधेयक, 2021
-आम्रपाली विश्वविद्यालय के विधेयक, 2021
-उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन व्यवस्थापन एवं निस्तारण विधेयक 2021
-सोसाइटी रजिस्टरीकरण उत्तराखंड संशोधन विधेयक, 2021
-उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश) लोक सेवा (अधिकरण)(संशोधन) विधेयक 2021
-उत्तराखंड सिविल विधि संशोधन विधेयक, 2021
उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडली, विकास एवं विनियमन पुनर्जीवित विधेयक 2021।
वहीं मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने उत्तराखंड की चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2021 का सत्र दिनांक 11 दिसम्बर , 2021 (शनिवार) को भी आहूत होने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सचिवालय के समस्त कार्यालय शनिवार, दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 को भी खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं।