सरखेत से आगे भैंसवाड़ा तक शुरू हुई आवाजाही, राहत कार्यों में आई तेजी

सरखेत से आगे भैंसवाड़ा तक शुरू हुई आवाजाही, राहत कार्यों में आई तेजी

चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने सरखेत से भैंसवाड़ा तक आवाजाही शुरू करवा दी है। अब वाहन सरखेत से आगे भैंसवाड़ा तक जाने लगे हैं। जिससे राहत कार्यों में तेजी आ गई है। साथ ही सरखेत सहित आसपास के लोगों को भी थोड़ी राहत मिली है।

19 अगस्त की रात को आसमान से बरसी आफत ने सरखेत खेत्र में भारी तबाही मचाई थी। बांदल नदी में आई भारी बाढ़ से सरखेत में अमर उजालेश्वर से आगे पूरी सड़क नदी में समा गई। जिससे यहां आवाजाही बिल्कुल ही ठप हो गई थी।

किसी तरह से नदी में रस्सी डालकर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचकर लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। अब चार दिन बाद लोक निर्माण विभाग ने नदी में रैंप डालकर अस्थायी सड़क तैयार कर ली है। जिससे भैंसवाड़ा तक लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि राहत कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share