विकासनगर में बाढ़ जैसे हालात, SDRF ने फंसे लोगों को निकाला

विकासनगर में बाढ़ जैसे हालात, SDRF ने फंसे लोगों को निकाला

उत्तराखंड के मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे मार्ग बंद हैं।

सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

एसडीआरएफ ने फंसे ग्रामीणों को निकाला
देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के छरबा गांव में लगातार हो रही भारी बारिश से आज सुबह बाढ़ जैसे हालात हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने वहां फंसे लोगों को बचाया। उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। देर रात हुई बारिश से जौनसार बावर से लेकर पछवादून के मैदानी इलाकों तक जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बरसाती नाले ने व्यापक स्तर पर तबाही मचाई

सहिया क्षेत्र के गढ़ेता में बरसाती नाले ने व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है। उधर कालसी चकराता मार्ग पर भी कई स्थानों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। विकासनगर के बिनहार क्षेत्र में बरसाती नाले उफान पर आने से क्षेत्र का सम्पर्क कटा हुआ है।

ग्राम छरबा में जल भराव में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के लिए सुबह चार बजे एसडीआर एफ की मदद लेनी पड़ी। भारी बारिश का असर यमुना नदी के किनारों पर स्थित अंबाड़ी, नवाबगढ़ डाकपत्थर भीमावला ढकरानी ढालीपुर कुंजा व कुल्हाल में दिखाई दे रहा है। यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर ग्रामीणों को भयभीत कर रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share