मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया ड्राइंग कॉम्पीशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया ड्राइंग कॉम्पीशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

             

देहरादून। मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं ड्राइंग कॉम्पीशन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराचल प्रेस क्लब में आयोजित में कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने ट्रस्ट का परिचय देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष उत्साह पूर्वक मनाया जाता है जिसमे विशेष कर दिव्यांग बच्चों के रंगारंग एवं तरह तरह के कम्पिटिशन करवाये जाते हैं एवं निर्धन विद्यार्थियों को स्टेशनरी, किताबें, भोजन आदि उपलब्ध करवाया जाता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि विधायक सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, विशिष्ट अतिथि, उत्तराचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंदर अंथवाल एवं महासचिव ओ पी बेंजवाल, ट्रस्ट के सचिव कुंवर दीप सिंह, सरंक्षक सेवा सिंह मठारु, रश्मि त्यागी, सरस्वती सिंह, किशोर रावत सशक्त स्पेशल स्कूल बालावाला के नितिन सेमवाल, श्री सत्य साईं सेवा आश्रम की मोना कौल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि विधायक सविता कपूर ने कहा कि ट्रस्ट समाज के जरूरतमंदों का सहयोग करता आ रहा है जोकि सराहनीय है, विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंदर अंथवाल ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share