भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
देहरादून: आज भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। ये बैठक 2022 के चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण थी। इस बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसी के साथ अपने-अपने विभागों में कामकाज शुरू करने और समय से खत्म करने की जिम्मेदारियां दी गयी है।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम विजय बहूगुणा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक औऱ सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। आपको बता दें कि आगामी 90 दिनों के लिए सबको मिशन 2022 में जुटने के लिए कहा गया है। 24, 25 और 26 नवंबर को फिर से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के साथ बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे।