फिल्म उरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल, जानिए कलेक्शन

फिल्म उरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल, जानिए कलेक्शन

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक, उन भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की कहानी पर बनी जिन पर उरी सेक्टर में हमला किया गया था l ठीक ऐसा ही हमला पुलवामा में 14 फरवरी को हुआ और उसके बाद से देश के लोगों ने गुस्से और गम के बीच भी सिनेमाघरों में जा कर उरी देख डालीl

इसका परिणाम ये हुआ है कि पुलवामा हमले के बाद से अब तक उरी सर्जिकल स्ट्राइक को 8 करोड़ 24 लाख रूपये हासिल हुए हैं l शुक्रवार को 1.20 करोड़ रूपये, शनिवार को 2.51 करोड़, रविवार को 3.21 करोड़ और सोमवार को 1.32 करोड़ रूपये l

आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 38 वें दिन यानि इस सोमवार को 1 करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 227 करोड़ 37 लाख रूपये हो गई है l देश भर के हर कोने से अब भी जमकर कमाई हो रही है। इस हफ़्ते में फिल्म आसानी से 230 करोड़ के पार पहुंच जायेगी l  सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई अभी और अच्छी होनी है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगी।

सात साल पहले बॉलीवुड में आये बॉलीवुड के बेहतरीन फाइट मास्टर शाम कौशल के बेटे और 11 फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल की ये फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गई है l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई करने के ख्वाब तो उन्होंने भी नहीं देखा होगा l

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है । फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल हैl

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share