पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से तबाही, मल्ला दारमा में बेली ब्रिज बहा, सीएम ने आपदा प्रभावितों से की बात

पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से तबाही, मल्ला दारमा में बेली ब्रिज बहा, सीएम ने आपदा प्रभावितों से की बात

पिथौरागढ़ के मल्ला दारमा के ग्राम सोबला में अतिवृष्टि से बैली ब्रिज बह गया है। सूचना के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। यहां बादल फटने जैसे हालात हैं।

शनिवार देर रात मल्ला दारमा के ग्राम सोबला तोक जिमिर गांव के भेती नाले में अतिवृष्टि के बाद बीआरओ की तवाघाट सोबला सड़क मार्ग पर भेती नाले में एक बैली ब्रिज बहने की सूचना मिली है। सोबला निवासी रामू रोकाया ने प्रशासन को घटना की सूचना दी है। अतिवृष्टि के कारण अचानक धौली नदी और महाकाली का जल स्तर बढ़ गया है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नही है। यहां बादल फटने जैसे हालात हैं। वैली ब्रिज बहने से तवाघाट सोबला सड़क दो से तीन सप्ताह बंद रह सकता है। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया है।

सीएम ने आपदा प्रभावितों से की बात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के आपदा प्रभावितों से फोन पर बात की। उन्होंने आपदा प्रभावितों से कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। शनिवार को ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने पर्यटक आवास गृह में रुके आपदा प्रभावितों की सीएम से फोन पर बात कराई। कहा कि आपदा पीड़ितों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

डीएम ने की आपदा प्रभावितों से मुलाकात

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्र धारचूला का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। शनिवार को डीएम ने आपदाग्रस्त धारचूला मल्ली बाजार, एलधारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केएमवीएन के गेस्ट हाउस में आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share