देहरादून का 12वीं परीक्षा परिणाम रहा 85.39 प्रतिशत, 10वीं के नतीजे भी घोषित : CBSC

देहरादून का 12वीं परीक्षा परिणाम रहा 85.39 प्रतिशत, 10वीं के नतीजे भी घोषित : CBSC

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं, 10वीं के परिणाम 1.20 बजे जारी हुआ है। 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। हालांकि, प्रदर्शन की बात करें तो इसमें लड़कियों ने बाजी मार ली है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.54 प्रतिशत लड़कियों और 91.25 प्रतिशत लड़कों ने सफलता प्राप्त की है।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर करें चेक

सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया है। छात्र इसके जरिये अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।   https://results.digilocker.gov.in

10वीं के परिणाम जारी

सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया। वहीं, 10वीं के परिणाम 1.20 बजे जारी हुआ है। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा संगम नामक पोर्टल लॉन्च किया है। इसी पोर्टल पर सीबीएसई द्वारा स्कूल वाइज रिजल्ट अपलोड किया जाएगा।

No Merit List, No Pass Division

छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी । इस संबंध में यह भी सूचित किया गया है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है ।

छात्रों ने जश्न मनाना किया शुरू

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी है। प्रदेशभर में छात्र जश्न मना रहे हैं। स्कूल टॉप करने वाले छात्रों को शिक्षकों की ओर से बधाई दी जा रही है। वहीं बच्चों के घरों में भी जश्न का माहौल है। 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद अब 10वीं के छात्र परीक्षा परिणामों को लेकर  उत्सुक हैं।

ऋषिकेश के अभिनव उनियाल को मिले 99.60 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। इसके अलावा अभी तक सामने आए परिणामों में ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अभिनव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। अभिनव को 500 में 498 अंक प्राप्त मिले हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share