ड्रोन महोत्सव बदल देगा भारत की तस्वीर …

कल दिल्ली मेें ड्रोन महोत्सव ने भारत के लोगों में नई उम्मीदें जगा दीं। मोदी के नए भारत की झलकियाँ दिखा दीं। कुछ महीने बाद भारत की तस्वीर बदल जाएगी। अब ड्रोन भारतीय किसानों की सेवा में आने वाला है। ड्रोन से भारतीय किसानी वैज्ञानिक हो जाएगी। ड्रोन से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जाएगा। ड्रोन से होने वाला छिड़काव किफायती होने के साथ-साथ कम से कम समय में असरदार छिड़काव करेगा। ड्रोन से बीज की बुआई भी की जा सकेगी।

जाम से होने वाली देरी और परेशानी अब दूर होगी। ड्रोननुमा टैक्सियों से हवा मार्ग तय करते हुए मंजिल तक पहुँचा जा सकेगा। बीमारों के लिए यह टैक्सी बहुत फायदेमंद साबित होगी। ड्रोन से दफ्तर भी जाया सकेगा। समय कम हो या समय बचाना हो तो ड्रोन टैक्सियाँ सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। ड्रोन टैक्सियों को खरीदा भी जा सकेगा। बस या कार की तरह किराया देकर इनमें सफर भी किया जा सकेगा। बदलते भारत की तस्वीर खुशनुमा होने वाली है। बड़ी संख्या में नए-नए स्टार्ट अप शुरू होने जा रहे हैं। आने वाले एक साल में पाँच से छह लाख नौजवानों को रोजगार मिलने वाला है। रोजगार की यह रफ्तार तेज होती चली जाएगी। भारत सरकार का उड्डयन मंत्रालय इच्छुक लोगों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा लेगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share