टिहरी में यूट‍िल‍िटी खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

जागरण संवाददाता, टिहरी: Tehri road accident घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास यूटिलिटी वाहन खाई में गिरने से पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। यूटिलिटी ओवरलोड थी। वाहन पांच सीट में पास था लेकिन वाहन में आठ सवारी बैठाई गई थी।

वीरवार दोपहर ढाई बजे लगभग पौखार के पास घनसाली से सौड़ गांव जा रही यूटिलिटी पचास मीटर गहरी खाइई में गिर गई। जिसमें सवार सभी सौड़ गांव के थे। यूटिलिटी में क्षमता से ज्यादा आठ सवारियों बैठाई गई थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गये। थानाध्क्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। तीनों घायलों को पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चालक को हल्‍की चोट आई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share