चार जिलों में 10 नए संक्रमित मिले, 279 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

चार जिलों में 10 नए संक्रमित मिले, 279 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। फिलहाल प्रदेश में 279 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, संक्रमितों की रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

Uttarakhand Corona Update: चार जिलों में 10 नए संक्रमित मिले, 279 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 11 Sep 2022 07:20 PM IST
सार

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। फिलहाल प्रदेश में 279 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, संक्रमितों की रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर) – फोटो : Social Media

विस्तार

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 10 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि छह मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। फिलहाल प्रदेश में 279 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 476 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 10 मामलों में चार देहरादून, दो हरिद्वार, एक नैनीताल और ऊधमिसंह नगर के तीन संक्रमित मरीज शामिल हैं।

वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share