एक्ट को दरकिनार कर किए शिक्षा -प्राविधिक शिक्षा में शिक्षकों और कर्मचारियों के ट्रांसफर
शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए तबादलों में खेल हुआ है। अधिकारियों ने तबादला एक्ट को दरकिनार कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के तबादले किए। प्राविधिक शिक्षा में कर्मचारियों के सुगम क्षेत्र में की गई सेवा के बाद फिर से सुगम क्षेत्र में तबादले कर दिए गए, जबकि शिक्षा विभाग में 25 साल से अधिक की दुर्गम क्षेत्र की सेवा के बाद शिक्षक को फिर से दुर्गम क्षेत्र के स्कूल में तैनाती दे दी गई है।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा में विभाग को तबादलों से संबंधित 300 से अधिक आपत्तियां मिली हैं। इन आपत्तियों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक और कर्मचारी इस साल तबादला एक्ट के तहत पारदर्शी तबादलों की आस लगाए थे, लेकिन विभागों में हुए तबादलों में नियमों को ताक पर रख दिया गया है।
ऐसे ही टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय इंटर कालेज रणकोट के सहायक अध्यापक उमेश कुमार सिंह की पहली नियुक्ति 1996 में जिले के इस दुर्गम क्षेत्र के स्कूल में हुई। दुर्गम क्षेत्र के इस स्कूल में उनकी 25 साल से अधिक की सेवा हो चुकी है। तबादला एक्ट के तहत वह सुगम क्षेत्र के स्कूल में तबादले की आस लगाए थे।