उत्तराखंड: 3 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सरकारी नौकरी के नाम पर बनाता था शिकार
हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने विधानसभा, सचिवालय और अन्य सरकारी सेवा में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा विधानसभा और सचिवालय समेत कई सरकारी नौकरी लगाए जाने के नाम पर लोगों से तीन करोड़ की ठगी की है।
एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी का नाम रितेश पांडे है, जो कि लंबे समय से लोगों से विधानसभा सचिवालय और अन्य सरकारी सेवाओं में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था, जिसके खिलाफ नैनीताल और उधम सिंहनगर जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। आज इस बड़े शातिर नटवरलाल को मुखानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है