उत्तराखंड : प्रदेश में 18 दिनों में 60 हज़ार से अधिक कोरोना मरीज मिले है, वही 80 के करीब हुई है मौत

उत्तराखंड : प्रदेश में 18 दिनों में 60 हज़ार से अधिक कोरोना मरीज मिले है, वही 80 के करीब हुई है मौत

अब तक 361421 मरीज हुए है ठीक

कोरोना संक्रमण से 7501 लोगो की मौत भी हुई है

आज 2904 नए मामले मिले

देहरादून | उत्तराखंड में 26 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 410262, आज 2904 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 04 की मौत हुई है | जहाँ आज 1241 मरीज ठीक हुए वही 2904 नये मरीज मिले | आज देहरादून में सबसे ज्यादा 1016 , वही हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, उधमसिंहनगर में 384, पौड़ी में 89, टिहरी में 85, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, अल्मोड़ा में 19, चम्पावत में 30, चमोली में 06, बागेश्वर में 127, उत्तरकाशी में 35 मामले मिले है |

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share