उत्तराखंड कांग्रेस में फूटी बगावत की ज्वाला

उत्तराखंड कांग्रेस में फूटी बगावत की ज्वाला

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रत्याशियों की यह सूची बाहर आते ही तमाम सीटों पर बगावत के सुर भी उठने लगे हैं। रामनगर सीट पर हरीश रावत के नाम के ऐलान के बाद यहां भी बगावत की बू आने लगी है। खबर है कि रामनगर से पिछला चुनाव लड़े कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत इस सीट से बगावत कर सकते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

रणजीत रावत का कहना है कि मुझे उम्मीद थी की पार्टी मुझे रामनगर विधानसभा सीट से टिकट देगी और मुझे आश्वस्त भी किया गया था लेकिन आखिर वक्त में मेरा टिकट काट कर कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत को मैदान में उतार दिया है

रणजीत रावत ने कहा कि वे अपने संमर्थकों के संग विचार विमर्श करेंगे और उसके बाद फैसले लेंगे कि वे पार्टी में रहेंगे कि नहीं और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की नहीं। रणजीत रावत के अलावा गढवाल और कुमाऊं में कई नेताओं के बगावत के स्वर बुलंद हो गए है।

ऋषिकेश विधानसभा सीट से विजेंद्र मौला को टिकट दिए जाने पर वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवान मैदान में आ गए हैं कांग्रेस से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठान ली है और आज उनकी

कई नेता टिकट न मिलने से नाराज है तो कई नेता निर्दलिय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। घनसाली के भीमलाल आर्य, धनोल्टी में डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत, देहरादून, सहसपुर, राजपुर, हरिद्वार सीट लगभग अधिकतर सीटों पर नेता नाराज है और पार्टी पर आरोप लगा रहे है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share