मंकीपॉक्स को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी, सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
मंकीपॉक्स को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज मंगलवार को एसओपी जारी की गई है। विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
केरल व दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है। विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए। यदि किसी में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे कर आइसोलेट किया जाए। विभाग ने पिछले महीने संदेह के आधार पर हरिद्वार से एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा था, जो निगेटिव आया।
Uttarakhand | The National Health Mission has issued guidelines to DMs & CMOs to step up surveillance, & to keep the health system on alert, in view of the looming fear of Monkeypox. Under preventive strategy, contact tracing, lab diagnosis & clinical care have been recommended
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 2, 2022