उत्तराखंड के दिंगतरा एयरो स्पेस और इंडीजीनियस इनर्जी स्टार्टअप कंपनी को मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड

उत्तराखंड के दिंगतरा एयरो स्पेस और इंडीजीनियस इनर्जी स्टार्टअप कंपनी को मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड

उत्तराखंड के दो स्टार्टअप को राष्ट्रीय अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिंगतरा एयरो स्पेस और इंडीजीनियस इनर्जी स्टार्टअप कंपनी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड प्रदान किया है।

वर्ष 2018 में राहुल रावत और अनिरूद्ध शर्मा ने अंतरिक्ष मौसम की निगरानी के आइडिया पर स्टार्टअप बनने का फैसला लिया। अपने आइडिया को कारोबार में बदलने के लिए दिगंतरा एयरो स्पेस स्टार्टअप कंपनी बनाई। पिछले वर्ष जून 2022 में दिगंतरा एयरो स्पेस ने अंतरिक्ष मौसम की निगरानी के लिए इसरो के सहयोग से एक उपग्रह लॉच किया है। यह उपग्रह अंतरिक्ष में रेडिएशन में होने वाले बदलाव की जानकारी देगा।

दिगंतरा एयरो स्पेस कंपनी के सह संस्थापक व मुख्य परिचालन अधिकारी राहुल रावत का कहना है जिस पर धरती पर मौसम बदलाव देने को मिल रही है। उसी तरह अंतरिक्ष में रेडिएशन के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। उन्होंने ऐसा सैटेलाइट तैयार किया है। जिससे अंतरिक्ष में होने वाले मौसम बदलाव की सही जानकारी मिल सकती है।

इंडीजीनियस इनर्जी स्टार्टअप इलेक्टि्क बैटरी बनाने का काम कर रही है। आने वाले समय में विद्युत चलित वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इंडीजीनियस इनर्जी ने बैटरी की स्टोरेज बढ़ाने की तकनीक विकसित की है। सोमवार को दिगंतरा एयरो स्पेस के राहुल रावत और इंडीजीनियस इनर्जी के प्रो. योगेश शर्मा ने टीम के साथ राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड प्राप्त किया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share