DA Hike News: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा DA

DA Hike News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफ़ा दिया है. भजनलाल सरकार ने बोनस और एडवांस वेतन के साथ अब कर्मचारियों और पेंशनरों के का महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत बढा दिया है. अब बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है.

गुरुवार 24 अक्टूबर को दीपावली का तोहफा देते हुए भजनलाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. अब तक महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत मिलता था जो कि अब बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है. बढे हुए महंगाई भत्ते का फायदा कर्मचारियों को 1 जुलाई से दिया जाएगा. बढ़े हुए DA का लाभ 1 नवंबर से मिलेगा. जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुड़कर मिलेगा. वही 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी.
इस सम्बद्ध में गुरुवार को वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. बता दें, सरकार के इस फैसले से सरकार के इस फैसले से कुल करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. राज्य में अभी 3 लाख 61 हजार 68 सरकारी पेंशनर्स, 1 लाख 96 हजार 449 फैमिली पेंशनर्स हैं. साथ ही 1 लाख 38 हजार 1 गजेटेड अधिकारी और 8 लाख 42 हजार 617 नॉन गजेटेड सरकारी कर्मचारी हैं.
वहीँ, कुछ एक दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दीपावली से पहले देने की घोषणा की है. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन एवं भत्ता और साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान दिवाली से पहले यानी 30 अक्टूबर को कर दिया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेगी. इसके अलावा सरकार कर्मचारी को अधिकतम 6,774 रुपए बोनस देगी.