CG Election 2025: अच्‍छी पहल: निर्वाचन प्रशिक्षण से हुई जीरो वेस्ट इवेंट की शुरूआत

CG Election 2025: अच्‍छी पहल: निर्वाचन प्रशिक्षण से हुई जीरो वेस्ट इवेंट की शुरूआत

CG Election 2025: बिलासपुर: नगर पालिक निगम बिलासपुर के अब बैठकों में जीरो वेस्ट याने शून्य अपशिष्ट की थीम पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत गुरुवार को पंडित लालबहादुर शास्त्री स्कूल और मल्टीपरपज स्कूल में कर्मचारियों के निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम से हुई। दोनों स्कूल में आयोजित निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के प्लास्टिक से बने सामानों का उपयोग नहीं किया गया।

सभी को स्टील के बर्तनों में भोजन और पानी परोसा गया

कचरे के लिए हरा और नीला दो डस्टबिन रखा गया था और सभी कर्मचारियों को निर्वाचन के अलावा प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने और गीला-सूखा कचरे के पृथककरण की भी जानकारी दी गई।

नगर पालिक निगम बिलासपुर ने अपने सभी बैठकों को जीरो वेस्ट रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बैठक में प्लास्टिक के बोतल डिस्पोजल गिलास के स्थान पर स्टील या बायोडिग्रेवल प्लेट, गिलास और कटोरी का उपयोग,भोजन की सही मात्रा में योजना बनाये ताकि भोजन व्यर्थ ना हो,अपने अधीनस्थ स्टॉफ एवं मेहमानों को कचरा, सही डस्टबीन में डालने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा बैठक स्थलों में हरा डस्टबीन गीले कचरे के लिए, नीला डस्टबीन सूखा कचरे के लिए, लाल डस्टबीन बैटरी या अन्य इलेक्टॉनिक कचरा के लिए रखा जावे एवं बैठक स्थल की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने और कचरा सही तरीके से पृथक किया जा रहा है एवं शून्य अपशिष्ट के सिद्धांतों का पालन हो रहा है, इस संबंध में ग्रीन टीम का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित और जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share