CG डबल मर्डरः आक्रोशित लोगों ने किया शराब दुकान का घेराव, टीआई को हटाने की मांग, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

CG डबल मर्डरः आक्रोशित लोगों ने किया शराब दुकान का घेराव, टीआई को हटाने की मांग, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

CG Double Murder: रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में हुये डबल मर्डर मामले में आक्रोशित लोगों ने चक्का-जाम कर दिया। आमासिवनी सड्डू स्थित शराब भट्टी का आज देर शाम सैकड़ों लोगों ने घेराव कर दिया। लोगों ने शराब दुकान का विरोध करते हुये विधानसभा टीआई को थाने से हटाने की मांग की है। सड़क पर लोगों के प्रदर्शन के दौरान लंबा जाम लग गया। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया गया।

आक्रोशित लोगों ने मांग की हैं कि हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और थाना प्रभारी विधानसभा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि टीआई की लापरवाही के चलते डबल मर्डर हुआ है। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो डबल मर्डर की घटना रूक सकती थी। विधानसभा पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई है।

वहीँ, इस घटना में शामिल दोनों पक्ष के कुल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

जानिए दोनों हत्या की कहानी

शराब भट्टी में आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो पक्षों के कुल 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार घटना के चंद घंटो के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को विवरण –

दरअसल, 18 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के आमासिवनी सड्डू स्थित देशी शराब दुकान में खालबाडा बीएसयूपी कालोनी निवासी रोहित सागर उर्फ हनी उम्र 21 वर्ष अपने साथी सहदेव सोनी एवं अन्य दोस्तों के साथ दोपहर 2 बजे बैठकर शराब पी रहा था। भट्टी के पास आमासिवनी निवासी नरेन्द्र साहू, हरीश साहू अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच शाम 4 बजे विवाद व मारपीट शुरू हो गई। 

सोनू साहू आक्रोशित होकर अपने घर आया और चाकू लेकर अपने भाई एवं अन्य दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। शराब दुकान परिसर में मौजूद रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, मोहित राम के साथ चाकू लाठी डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट किये। घटना के बाद आरोपी सभी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रोहित सागर की मौत हो गई। 

हत्या का बदला लेने दूसरी हत्या

रोहित सागर के मौत की खबर के बाद आक्रोशित सहदेव सोनी, रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू के पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपने साथ खालबाड़ा स्थित एक घर में ले गए।

आरोपियों ने कमरा में बंद कर हरीश को बेदम पीटा और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिए। इस प्रकार से उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आईजी रायपुर रेंज ने घटना को गंभीरता से लिया और पांच थानों की पुलिस व सायबर क्राइम की टीम को जल्द से जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए।

टीम के सदस्यों द्वारा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के हर ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान एक पक्ष के 4 आरोपी व दूसरे पक्ष के 4 आरोपी कुल 8 आरोपियों को पकड़ा गया।

रोहित सागर हत्या के गिरफ्तार आरोपी 

01 नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

02. सूरज साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

03. केशव छत्री पिता खेदू राम छत्री उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार चौक सकरी विधानसभा रायपुर।

04. प्रवीण गेंदले पिता नारायण गेंदले उम्र 21 साल निवासी संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर। 

हरीश साहू हत्या के गिरफ्तार आरोपी

01. सहदेव सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नं 34/01 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर।

02. सोमनाथ सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नं 34/01 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर।

03. दीपक सोनी पिता शंकर सोनी उम्र 26 साल साकिन मकान 36/26 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर।

04. रोशन तांडी पिता सुंदर तांडी उम्र 24 साल साकिन बी- 09 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर। दोनों पक्षों में शामिल आरोपी / मृतक एवं घायल सभी के विरूद्ध पूर्व से अपराधिक रिकार्ड है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share