CG News: ट्रेन से बिलासपुर रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रात को लौटेंगे राजधानी

CG News: ट्रेन से बिलासपुर रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रात को लौटेंगे राजधानी

CG News: रायपुर। मुख्यजमंत्री विष्णुखदेव साय आज रात को ट्रेन से बिलासपुर के लिए रवाना हुए। सीएम यहां से अमरकंटक एक्सबप्रेस में सवार हुए हैं। मुख्यwमंत्री बिलासपुर के उस्लामपुर स्टेवशन पर उतरेंगे और वहां से पुलिस परेड ग्राउंड जाएंगे।

बिलासपुर पुलिस परेड मैदान में आज कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। यह कवि सम्मे्लन डिप्टी सीएम अरुण साव के जन्म‍दिन के अवसर पर आयोजित किया गया है। इधर, रायपुर रेलवे स्टेआशन पर मुख्येमंत्री को प्लेेटफार्म तक लेकर जाने के लिए इलेट्रिक कार की व्यरवस्थां की गई थी, लेकिन सीएम कार में सवार होने की बजाय पैदल ही प्लेुटफार्म के लिए रवाना हो गए। मुख्य मंत्री कवि सम्मेिलन में शामिल होने के बाद देर रात सड़क मार्ग से रायपुर लौटेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share