Anupama Today Episode: प्रेम के अतीत का होगा पर्दाफाश, इस चीज को लेकर अनुपमा से फिर भिड़ेगी आध्या…

Anupama 13 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… माही आध्या को खूब सुनाती है, जिसके बाद अनुपमा दोनों को ही डांटती है, लेकिन अब आध्या की भड़ास अनुपमा पर निकलेगी. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अंश को “गुजराती सुपरस्टार” नाम के एक टैलेंट हंट प्रोग्राम का पैम्फलेट मिलता है. इस इवेंट को जो भी जीतेगा, उसे प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये और अमेरिका जाने का मौका मिलेगा. शाह हाउस से अंश, माही, परी, इशानी, प्रेम और राही भाग लेने का सोचते हैं. वही जब राही अनुपमा के पैर छूती है, उसे अपना डांस टीजर कहती है और आशीर्वाद भी मांगती है. वह बताती है कि उसने अनुपमा से काफी कुछ सीखा है और मानती है कि गुरु के आशीर्वाद के बिना कोई भी सफल नहीं हो सकता. अनुपमा, उसके सम्मान से खुश होकर उसे मोटिवेट करती है.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, “गुजराती सुपरस्टार” कार्यक्रम मल्होत्रा फैमिली की ओर से आयोजित किया जाने वाला है. जल्द ही इस राज से भी पर्दा उठेगा कि यह कोई और नहीं बल्कि प्रेम का अपना परिवार हैं. प्रेम के पिता एक अमीर बिजनेसमैंन हैं. बता दें कि प्रेम ने अनु को बताया है कि उसका कोई परिवार नहीं है और इस दुनिया में अकेला है. इसके अलावा इवेंट के दौरान प्रेम मैनेजर से सीक्रेट में कुछ बात करता है, जिसके बाद राही को उसपर संदेह होता है.