Indian Railway News: भारतीय रेलवे चला रहा 7,500 स्पेशल ट्रेन, 54 लाख यात्रियों को मिली सुविधा

Indian Railway News: भारतीय रेलवे चला रहा 7,500 स्पेशल ट्रेन, 54 लाख यात्रियों को मिली सुविधा

Indian Railway News: बिलासपुर। भारतीय रेल ने अबतक लगभग 54 लाख यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों से अपने गंतव्य तक पहुंचाया है । रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष लगभग 7,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं।

छठ पूजा के दौरान 7 स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दीवाली एवं छठ पूजा के दौरान 07 स्पेशल ट्रेनें (1) दुर्ग-पटना-दुर्ग, दीवाली स्पेशल (2) बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बिलासपुर दीवाली स्पेशल (3) गोंदिया-छपरा-गोंदिया, छठ पुजा स्पेशल (4) गोंदिया-पटना-गोंदिया, छठ पुजा स्पेशल (5) बिलासपुर-हड़पसर त्यौहार स्पेशल (6) दुर्ग-अमृतसर त्यौहार स्पेशल एवं (7) बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बिलासपुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो कि 10 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है ।

03 नवंबर 2024 को रेलवे ने 188 से अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाईं गई थी। आज दिनांक 04 नवंबर 2024 को 185 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 स्पेशल ट्रेनें 08895 गोंदिया से छपरा एवं 08897 गोंदिया से पटना स्पेशल ट्रेन शामिल है।

त्योहार के दौरान स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं । यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के लिए लगाए गए हैं अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान, कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक रखे हैं, जिसमें अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की भी गई है ।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share