Helena Luke Death: मिथुन चक्रवर्ती की Ex पत्नी का हुआ निधन, फिल्म 'मर्द' में अमिताभ संग दिखीं, इस गंभीर बीमारी से…

Helena Luke Death: मिथुन चक्रवर्ती की Ex पत्नी का हुआ निधन, फिल्म 'मर्द' में अमिताभ संग दिखीं, इस गंभीर बीमारी से…

Helena Luke Death: मुंबई। हिंदी सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने 68 की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि हेलेना का निधन अमेरिका में हुआ। इस दुखद घटना की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनका निधन रविवार 3 नवंबर 2024 को हुआ।

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, लेकिन उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया। हेलेना को अमिताभ की हिट फिल्म ‘मर्द’ से पॉप्युलैरिटी मिली थी। इस फिल्म में उनका किरदार बेहद खास था, जो ब्रिटिश रानी का था। इसके अलावा वो और भी कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘आओ प्यार करें’, ‘दो गुलाब’ और ‘साथ साथ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हेलेना की शादी बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी। एक्ट्रेस सारिका से ब्रेकअप होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात मॉडल-एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से हुई थी। कहते हैं कि दोनों को पहली नजर में प्यार हुआ और उन्होंने शादी भी रचा ली।

हेलेना का आखिरी पोस्ट:- हेलेना ने रविवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट की थी। अपनी पोस्ट में हेलेना ने लिखा था, ‘अजीब लग रहा है। बहुत मिले-जुले इमोशंस हैं और पता नहीं क्यों… बहुत कन्फ्यूजिंग महसूस हो रहा है।’

मिथुन और हेलेना का तलाक:- उस समय मिथुन अपने करियर के शिखर पर थे। हालांकि, 1979 में हुई ये शादी ज्यादा नहीं चली और उसी साल खत्म भी हो गई। बताया जाता है कि शादी के 4 महीने बाद ही हेलेना ने तलाक ले लिया और मिथुन ने इसके बाद योगिता बाली से शादी कर ली। एक इंटरव्यू में हेलेना ल्यूक ने कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा था कि मिथुन ने अपने वादों से उनका ब्रेनवॉश कर दिया था। मिथुन ने उनके दिमाग में भर दिया था कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन फिर चीजें ठीक नहीं हुईं। उन्होंने ये भी कहा था कि वो कभी उनके पास लौटकर नहीं जाएंगी। हालांकि, मिथुन के साथ सुलह करने की कई अफ़वाहें उड़ी थीं। हेलेना कई साल से न्यूयॉर्क में रह रही थीं और फिल्मों के बाद वो डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थीं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share