Dhamtari News: घूरने पर हत्या, दो युवकों ने मारकर तालाब में फेका…

Dhamtari News: घूरने पर हत्या, दो युवकों ने मारकर तालाब में फेका…

Dhamtari News: धमतरी। थाना अर्जुनी के नयातालाब में बीते 1 नवंबर को मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पानी में डूबने से मौत नहीं हुई थी बल्कि दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, प्रार्थी महेन्द्रपुरी गोस्वामी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनका लड़का अमितपुरी गोस्वामी 31 अक्टूबर को घर से अकेला निकला था जिसका शव ग्राम मुजगहन आबादीपारा नयातालाब में बीते 1 नवम्बर की सुबह करीब 10:30 बजे तैरता मिला था जिसके सिर बांये मस्तक भाग में चोट का निशान थे। 

धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी द्वारा तत्काल जांच की कार्रवाई में करते हुए जांच दौरान मृतक के शव का पीएम कराया गया। जहां सरकारी अस्पताल धमतरी के डॉक्टर की टीम ने रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्या बताये। पुलिस ने अप. क्र. 283/24 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।

जांच के दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आसपास के साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से पतासाजी कर आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान बताये कि मृतक के घुरने की बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई जिस पर दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक के सिर पर प्राणघातक पत्थर से वार किया। हत्या के बाद उसके शव को तालाब में फेंक दिए थे।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू दोनों निवासी ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों का नाम

(01) दीपांशु उर्फ दीप साहू पिता चन्द्रशेखर साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

(02)-: विकास कुमार साहू पिता चन्द्रहास साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, उनि.एल.एस.मंडलेश्वर,सउनि.उत्तम निषाद, प्रआर. खोमेन्द्र भारद्वाज,भूनेश्वर साहू, विजय पति,आर.प्रदीप साहू, सायबर से प्रआर. लोकेश नेताम,आर.फनेश साहू, मुकेश मिश्रा सहित थाना अर्जुनी एवं सायबर की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share