Raipur News: अवैध प्‍लांटिंग पर निगम सख्‍त: आयुक्‍त अबिनाश का निर्देश, पार्किंग में गोदाम बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

Raipur News: अवैध प्‍लांटिंग पर निगम सख्‍त: आयुक्‍त अबिनाश का निर्देश, पार्किंग में गोदाम बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

Raipur News: रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम मुख्यालय भवन में साप्ताहिक टीएल बैठक ली। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ।

आयुक्त ने निर्देशित किया है कि नगर के व्यवसायिक क्षेत्रों में पार्किंग के क्षेत्र का अवैध गोदाम के रूप में उपयोग किये जाने से सम्बंधित सभी प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही करके नियमानुसार पार्किंग के क्षेत्र का उपयोग पार्किंग के लिए करवाया जाना सुनिश्चित करवायें। आयुक्त ने शहर में ठण्ड के मौसम को देखते हुए स्ट्रीट लाईट टाइमर को रिसेट करवाकर सूर्यास्त के तत्काल पश्चात स्ट्रीट लाईट जलवाया जाना सुनिश्चित करने और दीपावली पर्व के पूर्व शहर में सभी स्ट्रीट लाईट शत -प्रतिशत संख्या में जलवाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये।

आयुक्त ने दीपावली पूर्व समुचित स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य करने तत्काल प्रत्येक जोन को 100 नग लाईट फिटिंग निगम मुख्यालय विद्युत विभाग से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने जोन कमिश्नरों को सभी जोनों के समस्त व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जोन स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में व्यवसायिक क्षेत्रों में कचरा और गन्दगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

बैठक में लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ उज्जवल पोरवाल, अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, उपायुक्त रमाकांत साहू, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, राजेश राठौर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक ( तकनीकी ) पंकज कुमार पंचायती, निगम जल विभाग प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ अभियंता बद्री चंद्राकर, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share