Employee News: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले आ जाएगी सैलरी, इस तारीख को खाते में होगा ट्रांसफर

Employee News: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है. सरकार कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है. केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन देने का फैसला लिया है. बिहार में 25 अक्टूबर को अग्रिम रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा. तो मध्यप्रदेश में 28 अक्टूबर को कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा. वही यूपी की योगी सरकार ने 30 अक्टूबर को वेतन देने का आदेश दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली और छठ से पहले ही वेतन भुगतान करने की घोषणा की है. आगामी दीपावली और छठ पर्व को को देखते हुए 25 अक्टूबर 2024 को राजय के सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा. इस सम्बद्ध में सोमवार 21 अक्टूबर को वित्त विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है.