IPS Anurag Gupta: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने का दिश निर्देश

IPS Anurag Gupta: एनपीजी न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिया है। 1990 बैच के आईपीएस अनुरागत गुप्ता को इसी साल जुलाई में राज्य के डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आयोग ने दूसरे डीजी रैंक के किसी अफसर को डीजीपी बनाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी मंजूनाथ भंजत्री को भी हटाया जा चुका है।

बता दें कि अनुराग गुप्ता बेहद चर्चित रहे हैं। 2016 में हुए राज्यसभा के चुनाव के दौरान उन पर हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। लंबी लड़ाई के बाद अनुराग गुप्ता इस आरोप से मुक्त हो गए।