CG Action on teachers: 4 शिक्षक, 2 भृत्य सेवा से बर्खास्त, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई, जानिए…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने लंबे से समय से स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों और भत्यों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुये अनुपस्थित 4 शिक्षक, 2 भत्य को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षकों के नाम
विकासखण्ड सिमगा के शास. प्राथ.शाला करहुल सहायक शिक्षक एल.बी गुपेन्द्र कुमार यादव शास.प्राथ.शाला खैरघटा के सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा, शास.प्राथ.शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षक ललिता रूपदास, शास.प्राथ. शाला पौसरी के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर शामिल है।
वहीँ जिन दो भृत्य को बर्खास्त किया गया है उनमें, विकासखण्ड भाटापारा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन, शास.पूर्व माध्य.शाला डोटोपार भृत्य पवन कुमार ध्रुव शामिल है। नीचे देखें आदेश…