Jhanak Today Episode: अर्शी को बाहर करेगी अनिरुद्ध के जीवन से झनक, अब आया ये बड़ा ट्विस्ट…

Jhanak 4 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अनिरुद्ध को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अस्पताल में अनिरुद्ध के साथ झनक, छोटॉन और आदित्य मौजूद हैं। वहीं, बोस हाउस में अर्शी का ड्रामा जारी है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अर्शी अनिरुद्ध के पूरे परिवार को भला-बुरा कहेगी। वो आज अपनी मां के साथ बोस हाउस छोड़कर चली जाएगी। इधर अभी अनिरुद्ध के घरवाले इस बात से बेखबर हैं कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। अर्शी और उसकी मां को लग रहा है कि अनिरुद्ध बीमारी का नाटक कर रहा है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटॉन बड़ी मां को फोन करके कहेगा कि घर में सबको बता दो कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है। अनिरुद्ध की बीमारी की खबर सुन अनिरुद्ध के परिवार को झटका लगेगा। इसके बाद, अर्शी और सृष्टि को भी अनिरुद्ध की तबीयत की जानकारी मिलेगी। वो सब लोग अनिरुद्ध से मिलने अस्पताल जाएंगे।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अस्पताल में अनिरुद्ध के साथ झनक को देखकर अर्शी बेहद नाराज हो जाएगी। वहीं, अनिरुद्ध का पूरा परिवार झनक की फिर बेइज्जती करेगा। झनक जब अनिरुद्ध से मिलने के लिए कहेगी तो अनिरुद्ध की मां उसे धक्का दे देंगी। इसके बाद, बोस परिवार झनक का रौद्र रूप देखगा। अनिरुद्ध के प्रति अर्शी का व्यवहार देख झनक को अपने सरजी की टेंशन होगी। वो फैसला लेगी कि अनिरुद्ध के ठीक होने के बाद वो अनिरुद्ध के साथ बोस हाउस जाएगी। वो अनिरुद्ध की देखरेख करने के लिए यह फैसला लेगी। उसे अर्शी पर भरोसा नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक अर्शी को अनिरुद्ध के जीवन से बाहर निकाल देगी?