Kareena Kapoor Birthday: पति सैफ और बच्चों के साथ करीना कपूर के बर्थडे के लिए बनाया स्पेशल प्लान, जानिए…

Kareena Kapoor Birthday: पति सैफ और बच्चों के साथ करीना कपूर के बर्थडे के लिए बनाया स्पेशल प्लान, जानिए…

Kareena Kapoor Birthday: मुंबई। बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान का आज यानी कि शनिवार को बर्थडे है। करीना के बर्थडे पर उनके दोस्त, परिवार वाले और फैंस सभी उन्हें विश कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान ने करीना के स्पेशल दिन को और खास बनाने के लिए स्पेशल प्लान बनाया। इतना ही नहीं सैफ ने यह भी बताया कि उन्हें करीना में क्या पसंद है और उनकी शादी का सीक्रेट क्या है।

दरअसल, सैफ ने बर्थडे प्लानिंग को लेकर बताया कि वह पैरेंट्स के साथ लंच करेंगे इसके बाद बच्चे और मैं डिनर बनाएंगे साथ में। ये स्पेशल इंटीमेट शाम होगी जिसमें वाइन और म्यूजिक होगा। हमें यह पसंद है। बच्चे और मैं उनके उठने से पहले उनके लिए ब्रेकफास्ट भी बनाएंगे। करीना की कौनसी क्वालिटीज पसंद है इस पर उन्होंने कहा, ‘उनकी ईमानदारी। वह काफी अच्छी दोस्त हैं, अपने दोस्तों के लिए। वह काफी अच्छी हैं और जमीन से जुड़ी हैं और साथ ही सुपरस्टार भी। वह सबसे ज्यादा पॉजिटिव हैं। उनका काम और परिवार को लेकर बैलेंस काफी अच्छा है। वह मल्टीटास्किंग हैं। मैं कभी उनके जैसे इंसान से नहीं मिला। मैं बोलता ही जा सकता हूं। वह तैमूर मेरी और जेह की जिंदगी की लाइट हैं। हम उनके बिना खो जाएंगे।’

बता दें कि, करीना के साथ शादी को 12 साल होने पर सैफ ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है। हमारे पास वो फोटोज हैं जब हम मिले और हमने साथ में दुनिया घूमी है और साथ में बड़े हुए हैं। मैं उन्हें देख रहा था कल और कहा वाह…हम कितने समय से साथ हैं। भगवान की कृपा से मैं यही कह सकता हूं कि किसे पता है कि रिलेशनशिप कैसे चलता है। जो सबसे ज्यादा परफेक्ट कपल होते हैं वो पेपर में टिकते नहीं।’ शादी का सीक्रेट पूछने पर सैफ ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पत्नी के अंदर धैर्य है और वह अंडरस्टैंडिंग हैं। मुझे पता है कि हम उतने ही अच्छे और बुरे हैं जैसे बाकी होते हैं। मुझे उन्हें हंसते हुए देखना पसंद है।’ क्या आप एक-दूसरे की फिल्म देखते हो तो इस पर सैफ ने कहा, ‘मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद है। लेकिन इसलिए नहीं क्योंकि हम साथ हैं। हमें फिल्म के अलावा जो लाइफ है वो पसंद है साथ में। हम फिल्म के बारे में बात करते हैं।’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share