Anupama Today Episode: दर-दर भटकेगा अनुज, सागर और मीनू उठाएगें ये बड़ा कदम…

Anupama 16 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में…अनुज महीनों बाद अपनी कंपनी में जाता है और फिर वहां पर अपनी कंपनी की बुरी हालत के बारे में पता करता है। अनुज अंकुश से भी मिलता है और उसके खिलाफ जंग का ऐलान कर देता है। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अनुज और अनुपमा अपनी नई शुरुआत करने का फैसला लेते हैं। अनुज रेडी होकर अनुपमा के सामने आता है, तो अनुपमा उसे किस करने से खुद को रोक नहीं पाती है। अनुज और अनुपमा रोमांस करते हैं और फिर डांस करते हैं। दूसरी तरफ सागर नींदों में बड़बड़ाता है कि वह मीनू से प्यार करता है, लेकिन बाला उसे नींद से जगा देता है और अनुपमा कुछ सुन नहीं पाती। बाला उसे खूब समझाता है। इसी दौरान डॉली मीनू को सागर के खिलाफ भड़काती है। वह सागर पर आरोप लगाती है कि सागर जैसे लड़के अमीर लड़कियों को फंसाते हैं। लेकिन मीनू कुछ नहीं सुनती। इस वजह से डॉली भड़क जाती है। तभी किंजल आकर मीनू को समझाती है और सब अनुपमा को बताने का सुझाव देती है और फिर सागर और मीनू सब कुछ अनुपमा को सच बताने का फैसला लेते हैं। इन सबके बीच, अनुज इंटरव्यू देने जाता है। वह पर कंपनी का मालिक पहले तो हैरान रह जाता है लेकिन वह अनुज को जॉब नहीं देता।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, कंपनी का मालिक अनुज से मानसिक संतुलन खोने का सच पूछता है। तब अनुज उसे सब कुछ बता देता है। सारी बातें होने का बाद वह इंसान अनुज को काम के लिए मना करता है और अनुज वहां से चला जाता है। आशा भवन में अनुपमा भी एक नई डील के लिए पास के ही मॉल में जाने की बात करती है। तभी बाला उसे ओणम के बारे में बताता है। इसके बाद अनुज और अनुपमा मंदिर में मिलते हैं और फिर से नई शुरुआत करने का फैसला लेते हैं। अनुज और अनुपमा घर चले जाते हैं और अगले दिन सभी लोग खुशी से ओणम मनाते हैं। अनुज और अनुपमा के साथ सभी लोग साउथ इंडियन स्टाइल में रेडी होते हैं।