Chhattisgarh News: ट्रांसफर में मंत्री पर लेनदेन का आरोप: राजस्‍व विभाग में हुए तबादलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का ऐलान

Chhattisgarh News: ट्रांसफर में मंत्री पर लेनदेन का आरोप: राजस्‍व विभाग में हुए तबादलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का ऐलान

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश के राजस्‍व विभाग में एक दिन पहले (13 सितंबर) को 129 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 49 तहसीलदार, 51 नायब तहसीलदार और 28 राजस्व निरीक्षक शामिल हैं। ट्रांसफर आर्डर जारी होने के 24 घंटे के भीतर ही इस पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। छत्‍तीसगढ़ कनिष्‍ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने इस मामले में विभाीय मंत्री टंकराम वर्मा पर लेनदेन का आरोप लगाया है। संघ के अध्‍यक्ष नीलमणि दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रांसफर में पैसों का भारी लेनदेन किया गया है। जो मंत्री बंगले के आगे नतमस्तक हुआ, उसे मनचाही पोस्टिंग दी गई है।

कनिष्‍ठ प्रशासनिक सेवा संघ की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों पर एनपीजी ने मंत्री का पक्ष लेने का प्रयास किया, लेकिन मंत्री ने मोबाइल फोन पर कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, उनके बंगले के नंबर पर बताया गया कि मंत्री जी प्रवास पर हैं। इधर, संघ ने तबादला आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। संघ की तरफ से कहा गया ट्रांसफर आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री वर्मा से सवाल किया, पूछा कि किस काइटेरिया का पालन कर तबादला किया गया है, ना उम्र का, ना स्वास्थ्य का, न टेन्योर किसी भी काइटेरिया का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दो साल में प्रदेश अध्यक्ष को छह बार ट्रांसफर किया गया। संघ के पदाधिकारियों का चुन चुन कर ट्रांसफर हुआ। कुछ लोग सालों से जहां जमे थे, उन्हें फिर से वहीं वापस लाया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share