CG Job News: महिला नगर सैनिकों की भर्ती, 16 सितम्बर से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा…

CG Job News: महिला नगर सैनिकों की भर्ती, 16 सितम्बर से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा…

जगदलपुर। बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों में रह रहे बालिकाओं के सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 705 महिला नगर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 16 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट के पीछे हाटकचोरा स्थित नगर सेना कार्यालय के परेड ग्राउंड में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित किया गया है।

बस्तर संभाग में कुल 14 हजार 199 महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरे गए हैं। जिसमें प्रतिदिन 1000 महिला उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक नापतोल, ऊंची कूद, लम्बी कूद एवं 800 मीटर की दौड़ निर्धारित है।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार सभी उम्मीदवारों को ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share