SECL: एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) कोष की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक संपन्न

SECL: एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर  मिश्रा की अध्यक्षता में  सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) कोष की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक संपन्न

SECL: सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) के कॉर्पस की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक आज बिलासपुर स्थित एसईसीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित की गई। यह समिति कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा गठित नौ सदस्यीय अधिकार प्राप्त समिति है।

केशव राव, निदेशक (कार्मिक) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड बिक्रम घोष, निदेशक (वित्त) वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वीसी के माध्यम से) एसके मेहता, ईडी (वित्त), डॉ. सुमन सिंह सीएमएस सीसीएल, गौतम बनर्जी, जीएम (एमपी/आईआर) सीआईएल, संजय कुमार डीजीएम (वित्त) सीआईएल, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि। राजकुमार सिंह (बीएमएस), श्री. रण विजय सिंह (एचएमएस), सतीश कुमार केशरी (एटक), डीडी रामानंदन (सीटू) इस बैठक में शामिल हुए। अध्यक्षता सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की ।

बैठक के दौरान प्रबंधन और सदस्यों के योगदान, योजना की स्थिरता आदि से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share