Collector, SP Conference: कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंसः CM विष्णुदेव अगले हफ्ते लेंगे कलेक्टर्स, एसपी की क्लास, एजेंडा तैयार, पढ़िये किस डेट को होगी कांफ्रेंस

Collector, SP Conference: कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंसः CM विष्णुदेव अगले हफ्ते लेंगे कलेक्टर्स, एसपी की क्लास, एजेंडा तैयार, पढ़िये किस डेट को होगी कांफ्रेंस

Collector, SP Conference: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के कलेक्टर, एसपी की क्लास लेने जा रहे हैं। इसके लिए डेट तय कर दिया गया है। 12 और 13 सितंबर को वे कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में 12 सितंबर को सुबह साढे़ दस बजे कांफ्रेंस प्रारंभ होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री की क्लास 11 बजे शुरू होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर, एसपी के साथ ही संभागायुक्त, आईजी, जिला पंचायत के सीईओ, नगर निगम आयुक्त, जिला मुख्यालयों के नगरपालिका के सीएमओ को इसमें बुलाया गया है। जीएडी सिकरेट्री ने इसके लिए सभी संबंधित अफसरों को इसकी सूचना भेज दी है। एजेंडा के अनुसार 12 सितंबर को ओपन हाउस टाईप होगा। इसमें सारे अधिकारी मौजूद रहेंगे। मगर अगले दिन 13 सितंबर को सिर्फ कलेक्टर, एसपी रहेंगे। याने क्लोज डोर मीटिंग होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने 12 और 13 सितंबर के कांफ्रेंस के कार्यबिन्दु तय कर दिए हैं। पहले दिन योजनाओं पर बात होगी। इसमें सबसे उपर राजस्व केसेज, नामंतरण, बंटवारा प्रकरणों को प्राथमिकता दिया गया है। वहीं पुलिस में अपराध से लेकर चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई समेत दर्जन भर से अधिक मुद्दों को शामिल किया गया है। देखिए पांच पेज का एजेंडा…

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share